सांगोद(बीएम राठौर). उपखंड क्षेत्र में राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड बपावर कला में 9वीं वार्षिक आमसभा मेला ग्राउंड में संपन्न की गई। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बपावर सरपंच रवि खड़िया, सरपंच रघुराज सिंह, विशिष्ठ अथिति बपावर सहकारी वयस्थापक युवराज गौड़, विष्व नाथ मीणा रहे। बपावर सरपंच ने कहा कि राजीविका समूह से जुड़ कर महिला  अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही है। योजना गरीब परिवारों के लिय महत्पूर्ण साबित हो रही है, जो ग्रामीण अन्नपुर्णा रसोई बपावर में संचालित हैं वह भी समूह कि महिला के द्वारा ही संचालित होती हैं। सीएलएफ के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा भूमि उपलब्ध की जा चुकी हैं। क्लस्टर की वार्षिक रिपोर्ट शबनम बानो ने पढ़कर सुनाई व कलस्टर मैनेजर हेमकंवर के द्वारा कलस्टर की प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्य योजना के ऊपर प्रभाव महिला सीएलएफ अध्यक्ष धनी बाई के द्वारा सभी सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया। इसी क्रम में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक निशा जोशी के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महिला निधि सहायक प्रबंधक अनुराधा शर्मा, एरिया कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार व समूह से जुड़ी राजीविका महिलाओं के द्वारा जेंडर रेली का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो महिला उपस्थित रही।