दीगोद. क्षेत्र में राज्य सरकार का यह बजट खुशिया लेकर आया है लगातार क्षेत्र में कई घोषणाए हुई है । वहीँ अब उर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा मारवाडा चोकी गाँव में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करवाया है । जिसके बाद यहाँ के लोगो में ख़ुशी की लहर दोड़ गई । भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार लगातार आमजन की समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है । क्षेत्र के लोगो ने जो विश्वास सांगोद विधानसभा में भाजपा पर दिखाया ,उसे ऊर्जा मंत्री पूरा कर रहे है । मारवाडा चोकी गाँव में जीएसएस स्वीकृत होने पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जगमोहन नागर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर लड्डू बाँटकर ख़ुशी जाहिर की । इस मोके पर उन्होंने बताया कि मुडला पंचायत के समस्त लम्बे समय से ग्रामीण जीएसएस की मांग करते आ रहे थे । जहाँ उनकी पीड़ा को समझकर ऊर्जा मंत्री ने स्वीकृति दी है । इस मोके पर कुलविंदर सिंह ,विनोद मेघवाल, नंदलाल सुमन ,हनुमान मीणा ,राजेंद्र मीणा, हेमराज मीणा ,बनवारी राठौर, भेरू लाल मीणा आदि ग्रामीणों ने ख़ुशी व्यक्त की है ।