सुल्तानपुर. नगर में अपने 8 माह के अटके वेतन और सफाई कर्मी भर्ती में पूर्व रूप से वाल्मीकि समाज को ही लिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को पालिका के समस्त सफाईकार्मिक अनिश्चितकालीन हडताल पर चले गए ।जहां सुबह कार्य करने के बाद सभी कार्मिको ने सफाई जमादार को अपने झाड़ू जमा कर सरकार से मांगो पर ध्यान देने की मांग की । इस मोके पर सफाई जमादार बंटी झावा ने बताया कि विगत 8 माह से सुल्तानपुर नगरपालिका में कार्यरत सफाई कार्मिको को एक रुपए का भी वेतन तक नहीं मिला है। घरो में उधार से रोजी रोटी चल रही है । आर्थिक संकट के मारे सभी परेशान है ।लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा ।इसके साथ ही उन्होंने ठेका प्रथा पूरी तरह खत्म करके वर्ष 2023-2024 की सफाई कर्मचारी की भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगो को 100 प्रतिशत प्राथमिकता देने और प्लेसमेंट कर्मचारियों क शोषण मुक्त करने के साथ आरएसएलडीसी बोर्ड का गठन सफाई भर्ती में सफाई कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग की।इस मोके पर सफाई जमादार बंटी झावा ,बलराम झावा ,राजेश पाटनी,दिनेश झावा ,सत्यनारायण झावा और दीनदयाल डागर ,चन्दन पाटनी ,विनोद झावा ,राजेंद्र पाटनी ,राहुल झावा आदि मोजूद थे ।
घरो के डेरे पर भी हड़ताल –
सफाई कार्मिको ने स्पष्ट रूप से प्रसाशन और सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन पर भी मांगे नही मानती है तो मजबूरन उग्र रूप अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि नगर मे पूर्ण रूप से सफाई कार्य आनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। जिसमें नगर के डेरो की सफाई का कार्य भी बंद रहेगा।