पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटीवायरस एवं साइबर स्ट्राइक के तहत कोटा ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुमशुदा, छीने गए तथा चोरी हुए 198 मोबाइल रिकवर कर उनके मालिकों को लौटाया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 37 लाख 62 हजार रूपये है। मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके मोबाइल मालिकों को जब उनके मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे की खुशी से खिल उठे।

कोटा ग्रामीण पुलिस कार्यालय में एसपी करण शर्मा ने गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल का उनके मालिकों को वितरण किया। इनमें सभी एंड्रॉइड कंपनी के मोबाइल सेट शामिल रहे। जब मोबाइल मालिकों ने अपने मोबाइल पाए तो उनके चेहरे पर खुशी दौड़ पड़ी और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।

एसपी करण शर्मा ने बताया कि 10 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक जिले में ऑपरेशन एंटीवायरस तथा साइबर स्ट्राइक चलाया गया। अभियान में एएसपी रवीन्द्र सिंह के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थानाधिकारी की अलग-अलग टीमों का गठन कर निर्देश दिया गया था। अभियान के दौरान जिले की सभी टीमों ने सार्थक प्रयास कर साल 2023 से अगस्त 2024 तक चोरी एवं गुम हुए 198 मोबाइलो को बरामद किया गया। आज इन मोबाइल को उनके मालिकों तक वितरित किए गये है।