Bholaa, Dasra, Shaakuntalam, Ravanasura Box Office Report: सिनेमाघरों में इन दिनों कई सारी फिल्में मुकाबला कर रही है। इनमें हिंदी और साउथ दोनों फिल्में शामिल है। अब शुक्रवार को सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी जान भी रिलीज होने वाली है, जो आते ही बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करती फिल्मों के बिजनेस को कड़ी टक्कर देने वाली है।थिएटर्स में इन दिनों अजय देवगन की भोला, नानी की दसरा, रवि तेजा की रावणासुर और सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम मुकाबला कर रही है। इनमें से कुछ फिल्में लगातार कमाई करती जा रही है। वहीं, कुछ की हालत खस्ता हो चुकी है। यहां जानें बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का हाल...

अजय देवगन की भोला

अजय देवगन की भोला एक्शन से भरपूर फिल्म है। 30 मार्च को रिलीज हुई भोला अब बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन पूरे कर चुकी है। फिल्म का ग्लोबल बिजनेस अच्छा है, लेकिन डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में भोला थोड़ा पीछे चल रही है।

भोला का कलेक्शन

भोला के बुधवार के कलेक्शन की बात करें तो sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 21वें दिन देशभर में लगभग 1 करोड़ का नेट बिजनेस किया। इसके साथ ही भोला का अब तक का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 87.69 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड भोला 117 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

नानी की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को दसरा का डोमेस्टिक कलेक्शन सिर्फ 20 लाख रुपये रहा। इसके साथ ही फिल्म ने लगभग 79 करोड़ का टोटल नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि, दसरा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 114 करोड़ हो गया है।

उम्मीद पर खरी नहीं उतरी साउथ की फिल्में

रावणासुर की बात करें तो 7 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने देशभर में अब तक 16.13 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21.25 करोड़ हो गया है। साउथ की ये दोनों ही फिल्में पुष्पा, केजीएफ और कांतारा जैसा जादू नहीं बिखेर पाई। जबकि, रिलीज से पहले इन्हें लेकर उम्मीद काफी ज्यादा थी।

सामंथा की शाकुंतलम

सामंथा रुथ प्रभु की शाकुंतलम बीते हफ्ते रिलीज हुई है। पहले दिन से ही फिल्म का कलेक्शन निराशाजनक रहा है। अब रिलीज के छठवें दिन भी शाकुंतलम ने गिरते पड़ते महज 15 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 7.79 करोड़ पहुंच गया है। जबिक, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ के करीब हो गया है