जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बूंदी। रघुनाथपुरा 33/11 केवी जीएसएस में तैनात विधुत विभाग के तकनीकी कर्मचारी प्रकाश मीणा के साथ गत रात्री 9.30 बजे के करीब सात-आठ व्यक्तियो ने जीएसएस परिसर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने की घटना के विरोध में समूचे जिले के विधुत कर्मचारियो मे आक्रोश व्याप्त हो गया। बुधवार को जिले के सभी उपखंडो मे ज्ञापन देकर नामजद आरोपियो को तुरन्त गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की जिला प्रशासन से मांग की। जिला मुख्यालय पर विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी से मिले और सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत कराया, कर्मचारियो ने जाब्ते में गई पुलिस टीम के एक पुलिस कर्मी द्धारा भी विधुत कर्मी से मारपीट गाली-गलौज की शिकायत पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को की।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामचरण नागर ने बताया कि वर्तमान मे लोड शेडिंग के तहत राज्य स्तर पर कटौती जारी है, जिससे जनता में आक्रोश है और उस आक्रोश का सामना विधुत कार्मिको करना पड रहा है, जिससे ऐसी घटनाए घटित हो रही है। रात्री को मारपीट की घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया जिस पर पुलिस जाब्ता पहंुचा परन्तु उसका रवैया भी आमजन जैसा ही रहा। पुलिस कार्मिक ने भी कर्मचारी से मारपीट की और आपराधियो को शह दी। विधुत कर्मचारियो ने मांग की कि नामजद आरोपियो को 24 घन्टे मे गिरफ्तार किया जाए और आरोपी पुलिस कार्मिक के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। अगर कार्यवाही नही होती है तो पूरे जिले के विधुत कर्मचारी उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर होना पडेगा और इसके लिए आमजन को समस्या होती है तो पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। सहायक अभियन्ता ने सदर थाना पहुंच कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए थानाधिकारी को रिपोर्ट दी। इस दौरान कर्मचारी नेता जुगराज गौचर, हरिमोहन गुर्जर, अशोक मीणा, मुकेश वर्मा, नरेंद्र, मुकेश, राधेश्याम, आदह मौजुद थे।