चोरों ने बीती रात सुने मकान को बनाया निशाना नकदी
चांदी के जेवर सहित भगवान की प्रतिमा व सिंहासन चुराकर हुए फरार
बून्दी। कोतवाली थाना क्षेत्र के विकास नगर हाउसिंग बोर्ड में अज्ञात चोर मंगलवार रात्रि को एक सूने मकान मे घुसकर नकदी, चांदी के जेवर, लड्डू गोपाल की प्रतिमा व सिंहासन ले उडे उस समय मकान मालिक घर में मौजूद नहीं था।
मकान मालिक शुभम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को शहर में स्थित दूसरे मकान में मां के पास गए हुए थे। बुधवार दोपहर जब घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी का ताला टूटा हुआ है व सामान बिखरे हुए थे। चोरो द्वारा दीवान को भी खंगाल कर सामना को बिखेर दिया था। जब घर के सामनो की जानकारी ली तो घर से नगदी 40000, 250 ग्राम चांदी के जेवर, लडडू गोपाल व उनका चांदी का सिंहासन गायब मिला। मकान मालिक ने कोतवाली में रिपोर्ट सौपकर मुकदमा दर्ज करने व चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।