नैनवा।संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा के सेवानिर्वती प्रोग्राम तहसील कार्यालय में कर्मचारियों शिक्षको ने माला साफा पहनाकर सम्मान किया और शर्मा को अपने अच्छे शांति भरे कार्यकाल को निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करने बाबत बधाइयां दी गई।  इस दौरान तहसीलदार रामराय मीणा,नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट,शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष सुगनचंद मीणा,मिडिया प्रभारी पंकज जैन, पेंशनर मंच अध्यक्ष शंभूसिंह सोलंकी,बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनु गौतम,कांग्रेस शहर अध्यक्ष भारत भूषण गौतम,पटवारी संघ अध्यक्ष घनश्याम कहार,प्रबोधक संघ पूर्व जिलाध्यक्ष एमडी अंसारी,अब्दुल वाहिद,अब्दुल सलाम,रीडर सोनू जैन,बहाहुद्दीन मंसूरी,ओमप्रकाश धाकड़,कार्तिकेय कुमावत,विकास धाकड़ सहित तहसील एसडीएम ऑफिस सहित विभिन्न कार्यालयों के सैकड़ों कर्मचारी सहित शहर वासी मौजूद रहे।