पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि मनाई
केशोरायपाटन
स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि के अवसर पर गुर्जर समाज द्वारा केशोरायपाटन दूध मंडी पार्क के पाटन में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर सुबह गायों को चारा डाला गया और बाद में बैठक कर पायलट की जीवन पर प्रकाश डाला गया इस अवसर पर देवसेना के प्रदेश महामंत्री राजू हरसल, व महावीर दंडगस,देवलाल लूला, पप्पू लाल, श्याम गुर्जर , राधेश्याम हरसल हर्षल, सूरज हरसल ने अपने विचार व्यक्त किया
 
  
  
  
   
  