एक बार फिर स्प्लेंडर ने हीरो मोटोकॉर्प की गाड़ियों की बिक्री में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही एचएफ डीलक्स और ग्लैमर बाइक भी खूब बिकी है। इन बाइकों की घरेलू संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 85% रही। इसके साथ ही हीरो की कुछ बाइक की बिक्री में गिरावट भी देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि इसकी कौन सी टू-व्हीलर कितनी बिकी है।

भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 4,90,743 यूनिट की बिक्री के साथ टू-व्हीलर सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा। इसने इस महीने 4,22,740 यूनिट की बिक्री के साथ 16.09% की वृद्धि की है। कंपनी ने अपनी बाइक रेंज के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है, लेकिन इसके कुछ स्कूटर की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि इसकी कौन सी बाइक और स्कूटर की ज्यादा बिक्री हुई है।

जून 2024 में सालाना हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री

हीरो स्प्लेंडर ने जून 2024 में 28.21% की वार्षिक वृद्धि की है। इसकी कुल 3,05,586 यूनिट बिके है। HF Deluxe की बिक्री पिछले महीने मामूली रूप से 0.75% बढ़कर 89,941 यूनिट हो गई, जबकि हीरो ग्लैमर ने जून 2024 में 24,159 यूनिट के साथ 115.88% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। हीरो एक्सट्रीम 125R ने 21,054 यूनिट की बिक्री, जबकि पैशन की बिक्री में सालाना आधार पर 72.45% की गिरावट आई है। हीरो डेस्टिनी 125 ने पिछले महीने की तुलना में 45.24% अधिक बिक्री की है। हीरो प्लेजर की घरेलू बाजारों में मांग के सुधार हुआ है। इसकी सालाना बिक्री में 11.78% बढ़ोतरी हुई है। ज़ूम स्कूटर की बिक्री पिछले महीने की तुलना में 45.04% घटी है।