नई दिल्ली। गढ़वाल से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने बुधवार को पिछले दशक को भारतीय रेलवे के लिए "स्वर्णिम काल" बताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जबरदस्त काम हुआ है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान बोलते हुए बलूनी ने कहा कि पिछले एक साल में 5,000 किलोमीटर रेलवे लाइनों का निर्माण किया गया है।

रेलवे के इतिहास में यह अवधि अभूतपूर्व रही है।

उन्होंने कहा, कई क्षेत्र जो केवल रेलगाड़ियों के बारे में सपने देखते थे, अब वहां रेल पहुंच गई है। हमारी रेलगाड़ियों की औसत गति अब 80 किलोमीटर प्रति घंटा है और पिछले साल ही 5000 किलोमीटर रेल लाइन का निर्माण किया गया है।

बलूनी ने यूपीए सरकार की तुलना में बजट आवंटन में वृद्धि और वंदे भारत तथा जन शताब्दी ट्रेनों की शुरुआत का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, पिछले 10 साल भारतीय रेलवे के लिए स्वर्णिम काल रहे हैं, जब इस क्षेत्र में जबरदस्त काम हुआ।