डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने

बताया कि दिनांक 30.07.2024 को सायं 05.20

बजे से सायं 06.15 बजे तक केन्द्रीय कारागृह कोटा

में कृष्णा शुक्ला, अति. जिला कलक्टर कोटा, दिलीप

कुमार सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर,

गंगासहाय शर्मा, उप अधीक्षक पुलिस वृत द्वितीय,

योगेश शर्मा, उप अधीक्षक पुलिस वृत पंचम, गरिमा

जिन्दल, उप अधीक्षक पुलिस वृत तृतीय, कोटा शहर

के 8 थानाधिकारीगण, सीआईडी इन्टेलीजेन्स जोन

के अधिकारी एवं 150 पुलिस/जेल/आरएसी का

जाप्ते द्वारा केन्द्रीय कारागृह कोटा के बदियों के

सामान, बैरिक, लंगर, अस्पताल, हार्डकोर वार्ड की

गहनता से सघन तलाशी तथा सीआईडी इन्टेलीजेन्स

जोन कोटा की टीम द्वारा विशेष उपकरणों के

माध्यम से सघन चैकिंग की गई। सघन चैकिंग एवं

तलाशी के दौरान कारागृह एवं बंदियो के पास कोई

अवैध / निषिद्ध सामग्री बरामद नही हुई। तलाशी के

दौरान राजेन्द्र कुमार अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह