बूंदी। जिले के तीरथ गांव मे पृथ्वीराज मीणा के मकान के अन्दर सोमवार रात 10 बजे करीब मगरमच्छ घुस गया। जैसे मगरच्छ दिखा परिवार वाले दहशत मे आ गए। पुलिस और वन विभाग को मौके पर बुलाया गया। बाबूलाल ने बताया कि तीरथ गांव के तालाब की 2004 के बाद से सफाई नहीं होने के कारण उसमें दलदल और वनस्पति बनी हुई है। जिस कारण से तीरथ गांव के तालाब मे 7-8 मगरमच्छ रहते है, जो कि आए दिन दिखाई देते रहते है। देवराज बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मगरमच्छ घर मे घुसा हो। इन मगरमच्छों ने कुत्तों और गाय के बछड़े का भी शिकार कर रखा है। वन विभाग को कई बार अवगत करा दिया है। लेकिन गांव के तालाब मे भयंकर दलदल होने के कारण वन विभाग वाले मगरमच्छ को नहीं पकड़ पाते है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पृथ्वीराज मीणा के मकान से मगरमच्छ को रात्री 1ः30 बजे रेस्क्यू किया, जिसे बाद में चंबल नदी में छोड़ दिया।