रावतभाटा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र भेजा कर अवगत कराया के रावतभाटा मे ट्रॉमा सेंटर मे डॉक्टरो की नियुक्ति की जाए कांग्रेस सरकार द्वारा रावतभाटा मे ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल का निर्माण कर उसे शुरू किया गया था पहले मरीजों को कोटा या चित्तौड़गढ़ ले जाना पड़ता था जिसके बाद  छह माह तक पूर्ण रूप से इसका ट्रॉमा सेंटर का संचालन किया गया मगर  कुछ दिनों पूर्व ही उक्त हॉस्पिटल को बंद करने का प्रयास करते हुए उक्त डाक्टर की नियुक्ति को समाप्त कर दिया गया और एक डाक्टर हड्डी रोग विशेषज्ञ का ट्रारंसफर जयपुर हो जाने से अब ट्रॉमा सेंटर मे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही रावतभाटा के ट्रॉमा सेंटर में 25 डॉक्टर की आवश्यकता है रावतभाटा मे परमाणु बिजलीघर की इकाई एक से लेकर 8 तक है इनमे कई इकाईओ का कार्य चल रहा है ऐसे मे हजारों श्रमिक यहाँ पर रहते है और आए दिन घायल श्रमिकों को कोटा लेकर जाना पढता था जिससे समय अधिक लगने से कई लोगो ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया ऐसे मे यहाँ ट्रॉमा सेंटर की काफी  आवश्यकता है वही वर्तमान मे संचालित ट्रॉमा सेंटर को उप स्वास्थ्य केंद्र में मर्ज कर दिया गया जिससे पूर्ण रूप से इलाज के लिए मरीजों को दुबारा कोटा चित्तौड़गढ़ जाना पड़ रहा है जिसके कारण समय पैसा व मानसिक तनाव से होकर आम जन को गुजरना पढता है जिससे वर्तमान सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है पत्र मे मांग की गई है की जल्द से जल्द डॉक्टर की नियुक्ति की जाए जिससे आमजन को राहत मिले