राष्ट्रीय मरू उद्यान अभ्यारण्य क्षेत्र के गांव कनोई की सरहद में किलोड़ी नाडी के पास 04(चार) साण्डों का वन्यजीव अपराध प्रकरण दिनांक 25.07.2024 को घटित हुआ। इस प्रकरण में डॉ. आशीष व्यास, उप वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर के दिशा-निर्देशन में श्रीमती मोहनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन्यजीव, जैसलमेर द्वारा प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटनास्थल पर रात्रि होने के कारण अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार हो गए थे। तत्पश्चात् अगले दिन दिनांक 26.07.2024 को अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव जैसलमेर एवं बाड़मेर के नेतृत्व में वन्यजीव की टीम में श्रीमती मोहनी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कंवराजसिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी के मार्गदर्शन में श्रीमती शायरी वनपाल, श्यामसुन्दर, वनपाल, दुर्गाराम, खेमचन्द, सहायक वनपाल, गुलाबसिंह, हुकमाराम, श्रीमती सरोज वनरक्षक ने घटनास्थल से मुखबिर एवं अन्य सबूतों के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए खोजबीन प्रारंभ की। अरबन होमगार्ड जवान एवं ईटीएफ जवानों ने अपराधियों को पकड़ने में मदद की। अपराधी क्रमशः (1) तगाराम पुत्र डुंगराराम, उम्र 26 वषर्, जाति भील, निवासी ग्राम डेढ़ा, पुलिस थाना-खुहड़ी, जिला जैसलमेर (2) पदमाराम पुत्र कुम्भाराम, उम्र 27 वर्ष, जाति भील, निवासी ग्राम डेढ़ा, पुलिस थाना-खुहड़ी जिला जैसलमेर (3) लीलाधर पुत्र मघाराम जाति भील, निवासी डेढ़ा पुलिस थाना-खुहड़ी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जैसलमेर के समक्ष पेश किया गया, जिसके उपरांत उनके द्वारा उन्हे 15 दिवस की न्यायिक हिरासत में भेजा। डॉ. आशीष व्यास, उप वन संरक्षक वन्यजीव जैसलमेर द्वारा गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए है कि अपने क्षेत्राधिकार में वन्यजीव शिकार संबंधी प्रकरणों पर सख्ती से कार्यवाही करने एवं शिकार प्रकरणों में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करें।