भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जताई खुशी ----------- इटावा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने की घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोटा देहात भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर के नेतृत्व में इटावा मुख्य चौराहे पर आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और चिकित्सा मंत्री का आभार जताया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेमचंद गोचर ने कहा की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से यह सौगात मिली है। तथा इटावा क्षेत्र के विकास को भाजपा सरकार में आगे बढ़ाने के पूरे प्रयास होगे। इस अवसर पर इटावा नगर मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह , देवकीनन्दन परिहार,रणजीत आर्य,कीर्ति खुराना,गायत्री सोनी,कौशल सोनी,रमेश नागर,जुगल प्रजापति,बाबू लाल बैरवा,राकेश पारेता,टीकम गुर्जर,मुरली केवट,महावीर शर्मा,जमनाशंकर कुशवाह,रामवीर गुर्जर,देवेंद्र जैन,मुरारी लाल,कौशल नागर,चेतराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।