झालावाड़ 30 जुलाई को जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने अफीम की खेती पश्चात शेष रहे डोडा पोस्त के नष्टीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में डोडा पोस्त के नष्टीकरण की कार्यवाही प्रभावी रूप से की जाए तथा जिनके भी द्वारा डोडा पोस्त का नष्टीकरण नहीं करवाया गया है उनकी सूची बनाकर शीघ्र उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिले में अफीम के पट्टों की संख्या की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिले में अफीम के जितने पट्टे जारी हो उतने ही हिस्से में खेती की जाए एवं इसकी व्यापक मॉनिटरिंग की जाए। जिला कलक्टर ने जिले में स्थित समस्त दवाईयों की दुकानों पर अवैध व नशे की दवाईयों की बिक्री सहित मेडिकल कॉलेज के आसपास मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर पैनी नजर रखने तथा संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा को दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता को शिक्षण संस्थानों के आसपास दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की को लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त हरीश मीणा, जिला अफीम अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, जिला आबकारी अधिकारी सन्तोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।