वन विभाग द्वारा रास्ता रोके जाने से परेशान ग्रामीणों ने विधायक, कलेक्टर और डीएफओ को दिया ज्ञापन
परंपरागत रास्ता रोका तो होगा आंदोलन
वन विभाग की कार्य प्रणाली से परेशान ग्रामीणों में आक्रोश
पन्ना:- पन्ना जिले में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों के साथ ज़्यादती कोई नई बात नहीं है आए दिन ट्रैक्टर पकड़ लेना, खेत की जुताई रोकना और गलत तरीके से लोगों पर POR फाड़ कर परेशान करना यह तो आम बात थी अब ग्रामीणों का सार्वजनिक रास्ता रोके जाने का मामला प्रकाश में आया है ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्रामीणों ने आज जाकर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ एवं कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है क्योंकि चंडीदाई मंदिर के पास वृक्षारोपण के नाम पर वन विभाग ने रास्ता रोक दिया है जिससे ग्रामीण अपने खेतों और मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं भाजपा नेता रामबाबू गौतम के नेतृत्व में 200 ग्रामीणों ने पन्ना पहुंचकर पहुंच कर पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपना दर्द सुनाया कहा कि वन विभाग रास्ते से गुजरने से रोक रहा है हम लोग अपने खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं और खेती का कार्य नहीं कर पा रहे हैं, इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बताया कि ऐतिहासिक चंडीदेवी मंदिर का भी रास्ता रोक दिया गया है जिससे हम लोग पूजा अर्चना करने नहीं पहुंच पा रहे हैं, बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारा रास्ता नहीं खोला गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे और इसकी जो भी जिम्मेदारी होगी प्रशासन की होगी
रामबाबू गौतम ने बताया कि यह पूर्वजों के समय से चला आ रहा रूढ़िवादी रास्ता है इस परंपरागत रास्ते को रोकने का किसी को अधिकार नहीं है हम लोग अपने खेतों में खेती करने जाते हैं तो वन विभाग के लोग धमकियां दे रहे हैं जो गलत है, वन विभाग की इस व्यवहार से हम लोग बहुत दुखी हैं ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामबाबू गौतम, रामप्रताप यादव, बाबा दीन पाल , महिपाल यादव बब्बू पांडा, बहादुर लोधी, रामबाबू लोधी राजकरण, अमृतलाल अहिरवार, रंपरा प्रताप यादव अखिल श्यामलाल राम विशाल अशोक बाबा दिनपाल चंगू मुलायम लोध रामनरेश पाल शर्मा धीरज सिकंदर, साधु लाल,ललकचंद छोटेलाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे