मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने राजस्थान सरकार परिवर्तित बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा के कार्य एवं प्रक्रिया संचालन संबंधी नियम 295 के अन्तर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत कर कार्यालय सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर द्वितीय के संबंध में मांग रखी।
डॉ. वर्मा ने कहा कि बगरू स्थित उपतहसील कार्यालय की दूरी, भौगोलिक क्षेत्रफल एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए बगरू मुख्यालय पर ए.सी.एम. कार्यालय स्थापित किया जाना अपेक्षित है। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग रखी कि बगरू की जनता को शीघ्र, सरल व सस्ता न्याय सुलभ कराने के लिए कार्यालय सहायक कलक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट जयपुर द्वितीय का नाम परिवर्तित कर ए.सी.एम. बगरू एवं मुख्यालय बगरू कर नागरिकों को राहत प्रदान करें।
इसके अलावा मंगलवार को ही बगरू विधायक डॉ कैलाश वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगरू के पुराने भवन में नवीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाने हेतु राजस्थान विधानसभा में प्रश्न रखा। जिस पर चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खिवसर ने नागरिकों की समस्याओं एवं बगरू की आबादी को ध्यान में रखते हुए कस्बे में मॉडल स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। इन घोषणाओं पर विधायक डॉ. वर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बगरू में उप जिला अस्पताल की घोषणा किए जाने पर भी सीएम भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खिवसर का आभार व्यक्त किया। साथ ही अग्रणी बगरू बनाने के अपने संकल्प को पाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की।