कोटा. कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनवास में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व शिक्षक रिटायर्ड व्याख्याता जवाहरलाल सोनी एवं विशिष्ट अतिथि ब्रजराज राठौड़, जिला संगठन मंत्री पेंशनर समाज परमानंद सेन, सेवानिवृत्ति व्या. एवं कालू लाल सुमन पूर्व सरपंच हरिपुरा माझी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद प्रसाद राठौर एवं अतिथियों ने माता सरस्वती का माल्यार्पण-वंदन-पूजन करके किया। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का मोमेंटो देकर एवं शाॅल ओढ़ा कर अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य राठौर ने डॉक्टर राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, इसके पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में भाषण, कविता एवं अभिनय के माध्यम से प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि जवाहरलाल सोनी ने गुरुजनों के सम्मान को विद्यार्थियों के लिए सफल जीवन की प्रथम सीढ़ी बताया। वहीं परमानंद सेन ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में समर्पण एवं परिश्रम के साथ अध्ययन करने का आह्वान किया। व्याख्याता सीताराम बैरवा ने ईश्वर प्राप्ति के लिए गुरु शरण का महत्व बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लेखनी समर्पित कर एवं चरण स्पर्श कर अपने गुरु जनों का वंदन एवं सम्मान किया।विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय परिवार द्वारा पूजा गोस्वामी, व्याख्याता; नरेश चित्तौड़ा, वरिष्ठ अध्यापक, गणेश राज राठौर, वरिष्ठ अध्यापक लाड कंवर आदि को शाॅल ओढ़ाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विशेष योग्य जन समिति के सचिव और पूर्व विद्यार्थी ललित कुमावत ने भी शिक्षकों को लेखनी समर्पित कर उनको सम्मानित किया। मंच संचालन उप प्राचार्य मनीष राज ढूंडारा ने किया।