ट्रायम्फ ने अमेरिका जापान जर्मनी यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों सहित दुनिया भर में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 की 50000 से अधिक यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 का इंजन ट्रायम्फ की नई TR सीरीज के इंजन से संबंधित है। इस इंजन की क्षमता 398.15 cc है और यह लिक्विड-कूल्ड यूनिट है।
Bajaj Auto ने घोषणा की है कि उसने भारत में Triumph का 100वां शोरूम ओपन किया है। इसके साथ ही ट्रायम्फ के अब भारत के 75 शहरों में 100 डीलरशिप हो गए हैं। कंपनी ने कहा है कि 100वीं डीलरशिप देहरादून में खोली गई है।
बिक गईं 50 हजार यूनिट
अब तक ट्रायम्फ ने अमेरिका, जापान, जर्मनी, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों सहित दुनिया भर में स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 की 50,000 से अधिक यूनिट बेचने में कामयाबी हासिल की है। ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स को बजाज ऑटो के साथ मिलकर डेवलप किया गया है और ट्रायम्फ की लाइनअप में ये सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हैं।
इंजन और स्पेसिफिकेशन
स्क्रैम्बलर 400 एक्स और स्पीड 400 का इंजन ट्रायम्फ की नई TR सीरीज के इंजन से संबंधित है। इसकी क्षमता 398.15 cc है और यह लिक्विड-कूल्ड यूनिट है। यह 39.5 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 37.5 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ड्यूटी पर गियरबॉक्स स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ एक 6-स्पीड यूनिट है