कोटा. राज्य सरकार की घोषणाओं के बाद सांगोद विधानसभा में कहीं बड़े कार्यों की घोषणा हुई है जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। इस दौरान कोटा-कैथुन-सांगोद-बपावर- कवाई-धरनावदा सड़क का चौड़ाईकरण कर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे के जकंशन(बालापुरा) पर जोड़ते हुए बपावर-सांगोद-कैथुन में बाईपास निर्माण के लिए ₹2 करोड़, ढोटी-बालाजी की थाक-पाचड़ा-धोरी-भौरा- सल्तानपुर निमोदा सड़क का उन्नयन के लिए ₹55 करोड़, सांगोद में विभिन्न नालों का निर्माण कार्य के लिए ₹2 करोड़ 76 लाख से लोगों को सड़क पर जलभराव होने से राहत मिलेगी।सांगोद में सीवरेज लाइन कार्य के लिए ₹20 करोड़, वहीं कनवास में रोडवेज बस स्टेण्ड का निर्माण होगा। सावनभादो नहर में शेष मुख्य नहर की वितरिकाओं के जीर्णाेद्धार के कार्य लिए ₹15 करोड़, अधिशाषी अभिंयता जन स्वास्थ्य अभिंयांत्रिकी कार्यालय सांगोद में होगा। अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय का कैम्प कोर्ट सांगोद में होगा। राज्य सरकार की इन घोषणाओं से सांगोद विधानसभा क्षेत्रवासियों में खुशी है। स्थानीय विधायक व ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के द्वारा क्षेत्र में कहीं निर्माण कार्य करवाने की घोषणाओं से जोड़ने के लिए क्षेत्रवासियों ने ऊर्जा मंत्री नागर का आभार व्यक्त किया है।