इस महीने की शुरुआत से ही मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में बहुत से यूजर्स के लिए सस्ता मोबाइल रिचार्ज प्लान खोजना एक मुश्किल काम बन गया है। जियो यूजर हैं और एक महीने का रिचार्ज प्लान खोज रहे हैं तो 250 रुपये से कम में भी आपका काम बन जाएगा। जियो इस कीमत पर 28 दिन का रिचार्ज प्लान ऑफर करता है

इस महीने जुलाई से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं। सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान की कीमतें 25 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। इसी के साथ मोबाइल रिचार्ज प्लान फोन इस्तेमाल करने वाले हर यूजर के लिए एक बड़ा खर्चा बन गया है। ऐसे में सवाल ये कि अब सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान के नाम पर कौन-से प्लान का ऑप्शन बचता है। अगर आपको डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती है और आप जियो यूजर हैं तो 250 रुपये से कम वाले रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मौजूद है। जी हां, जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को अभी भी एक सस्ता प्लान ऑफर कर रहा है।

28 दिन वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान

जियो का सबसे सस्ता प्लान मौजूदा समय में 249 रुपये में आता है, जो महीने भर चलाया जा सकता है। इस फोन में यूजर की कॉलिंग और डेटा की जरूरत पूरी हो जाती है। जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

प्लान की वैलिडिटी- 28 Days

कॉलिंग- Unlimited

डेटा- 28GB, 1GB/Day

एसएमएस- 100 SMS/Day

सब्सक्रिप्शन- JioTV, JioCinema और JioCloud

पहले 209 रुपये में आता था सस्ता प्लान

दरअसल, यह वही रिचार्ज प्लान है जो पहले 209 रुपये की कीमत पर आता था। इस प्लान की कीमत कंपनी ने 40 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद पहले जैसे फायदों के साथ यह प्लान अब 249 रुपये की कीमत पर आता है। इस प्लान को कंपनी उन यूजर्स के लिए पेश करती है, जिन्हें महीने भर के लिए फ्री-कॉलिंग की जरूरत होती है।