युवक पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है फरियादी चेतन राठौड़ ने बताया कि वह गणेश राठौड़ के घर के सामने से निकल रहा था गणेश राठौड़ व राकेश मेघवाल ने मेरे को जाते हुए रोका और मेरे साथ मारपीट शुरू की इसी समय कमल सैनी व राहुल राठौर भी वहां आ गए और मेरे साथ गणेश राठौड़ उर्फ सत्येंद्र ने चाकू से व राहुल राठौर राकेश मेघवाल व कमल सैनी ने मेरे साथ जान से मारने की नीयत से हमला किया गणेश ने मेरे पैर पर चाकू से वार किया और मेरे साथ रास्ता रोककर मारपीट भी की इस पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया टीम द्वारा अभियुक्त गणों के रहने एवं छुपने के स्थान पर दबिश दी परंतु अभियुक्त गण घटना के बाद से ही राजस्थान छोड़कर गुजरात मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश में फरारी काट रहे थे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपीगण कोटा आ रहे हैं जिस पर टीम द्वारा घेराबंदी कर नांता से आरोपियों को डिटेन किया गया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सत्येंद्र कुमार राठौड़ उर्फ गणेश राठौड़ पुत्र बजरंग लाल राहुल राठौर पुत्र बजरंग लाल कमल किशोर सैनी पुत्र भैरूलाल राकेश कुमार मेघवाल पुत्र कालू लाल मेघवाल को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जप्त किया फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है