कैथुनीपोल थाना पुलिस ने डीजे वाहन से गिरकर नाबालिक की मौत के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है कैथुनीपोल थाना अधिकारी अनिल कुमार टेलर ने बताया कि डीजे संचालक प्रदुमन उर्फ गोलू अनिल बैरागी के छोटे बेटे नैतिक बैरागी उम्र 10 वर्ष को पैसे का लालच देकर अपने साथ डीजे गाड़ी पर बैठा कर कलश यात्रा की साइट पर ले गया जिसके साथ शाहरुख उदय उर्फ बिट्टू भी थे नैतिक डीजे की गाड़ी पर बैठा था डीजे गाड़ी को शाहरुख चल रहा था जिसने विक्रम डेरी के सामने सिंधी कॉलोनी गुरुद्वारा रेतवाली कैथुनीपोल के पास डीजे गाड़ी को तेज गति से लापरवाही से चलाते हुए अचानक ब्रेक लगाए जिससे नैतिक डीजे गाड़ी के ऊपर से गिर गया और वाहन में रखे स्पीकर उसके ऊपर गिर गए जिससे उसका चेहरा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी इस पर परिवादी अनिल बैरागी ने कैथुनीपोल थाने में प्रदुमन उर्फ गोलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी पुलिस ने मामले में डीजे संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करी थी पुलिस ने प्रकरण में फरार चल रहे डीजे संचालक का मालिक प्रद्युमन शर्मा को आज गिरफ्तार किया है