सुल्तानपुर .नगर मे पंचायत समिति सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम कर तहत बाल चिकित्सा क्षय रोग प्रोजेक्ट के अंतर्गत जिला क्षय निवारण केंद्र कोटा और डॉक्टर फॉर यू के संयुक्त तत्वावधान मे एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जहाँ बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि 2025 तक टीबी मुक्त करना है ।इसी लिए डॉ.फॉर यू प्रोजेक्ट के तहत ये प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है .इसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता शिविर आयोजित करना ,रोग सूचक जांच एक्स रे , स्ट्रिक लवाज सैंपलिंग और उपचार शुरू करवाना है ।इसकी जिला स्तर से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसएन मीना द्वारा भी मॉनिटरिंग की जा रही है। जहाँ 1 से 14 वर्ष तक के बच्चो का इलाज किया जायेगा ।बीसीएमओ डॉ. सामर ने बताया कि यह प्रोग्राम ब्लॉक की सभी 160 आंगबाड़ी केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे। कैम्प के दौरान ही सभी बच्चो के एक्स रे भी किए जायेंगे । फिर ये सभी जांचें बच्चो के विशेषज्ञ को ऑनलाइन दिखाकर सस्पेक्टिड केस मिलने पर उसकी अन्य कई जांचे करवाकर उपचार शुरू करवाया जायेगा। इस दौरान प्रशिक्षण में बीपीएम राजेश चोकनीवाल, एसटीएस उत्तम गोस्वामी, पुष्पेंद्र सिंह ,डॉक्टर फॉर यू प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष गुप्ता व प्रोजेक्ट काउंसलर जगवीर सिंह फील्ड स्टाफ, हिमांशु गोस्वामी ओर सुल्तानपुर ब्लॉक के सभी एएनएम और सीएचओ, आरबीएसके सदस्य मौजूद थे।