संभल हिंसा का शनिवार को 7वां दिन है। सपा का डेलिगेशन ने संभल जाने का ऐलान किया है। इसमें नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, 5 सांसद और 4 विधायक शामिल हैं। सपा के इस ऐलान के बाद लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय के घर बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं, सपा ने दावा किया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल को घर में नजरबंद किया गया है। हालांकि, पुलिस ने नजरबंद से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी।घर के बाहर फोर्स लगाने पर माता प्रसाद ने कहा- हम किसी को भड़काते नहीं हैं। बिना किसी नोटिस के उन्होंने मेरे घर पर पुलिस तैनात कर दी। मैं पार्टी कार्यालय जाऊंगा और तय करूंगा कि आगे क्या करना है। मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा है- माहौल अभी शांत है। जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग हमारी बात समझें। अभी न आएं।संभल में डीएम ने धारा-163 लागू कर दी है। यानी, अब 5 लोग बिना अनुमति के इकट्‌ठा नहीं हो सकेंगे। इससे पहले, डीएम ने एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है।शुक्रवार को शांति से जुमे की नमाज के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई। सुप्रीम कोर्ट में भी संभल मामले पर सुनवाई हुई। CJI की बेंच ने आदेश दिया कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें।