बून्दी। राजस्थान विधानसभा के दूसरे सत्र के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुये प्रदेश के सर्वागिण विकास के लिये परिर्वतित बजट 2024-25 के तहत महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बूंदी जिले को भी सौगातें दी है। जिसमें हाडौती के गोवा कहे जाने वाले बरधा बांध तक जाने वाली सडक के लिये 7 करोड रूपये की घोषणा की है, इसमें नेशनल हाईवे 52 से अल्फानगर बरधा डेम तक 9 किमी. नई सडक निर्माण के रास्ता खुल गया है।
इसी प्रकार नेशनल हाईवे से नमाना रोड़ से वाया गादेगाल अंधेड होते नमाना तक 9 किमी, सड़क निर्माण के लिए 7 करोड 20 लाख रूपये खर्च करने की घोषणा की है। वही, तालेडा क्षेत्र की ठिकरियाकलां में नदी पर 4 करोड रूपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। उधमियों को पेड सेम्पलिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बूंदी जिले में लेब खुलेगी। लेब को राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड ;एनएबीद्ध से प्रमाणित कराया जाएगा। इसके साथ ही केश्वरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लाखेरी में नवीन महाविधालय खोलने की सोगात दी है। साथ ही समस्त नगरीय निकायो में जनसुविधा कार्यो को गति देने के लिए जिला नगरीय आयुक्त तैनात करना प्रस्तावित किया है।
सीएम भजनलाल ने बूंदी को दी सौगातें, बरधा डेम तक बनेगी नवीन सडक, देखें क्या मिला परिर्वतित बजट में
