OnePlus अपने कस्टमर्स के लिए नया फोन लाया है जिसे OnePlus Ace 3 के नाम से जाना जाता है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि भारत में इस फोन को OnePlus 12R के नाम से रीब्रांड किया जा सकता है। Ace 3 में आपको 5500mAh की बैटरी 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग 50MP कैमरा और बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
OnePlus ने चीन में अपने लेटेस्ट फोन OnePlus Ace 3 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है , जिसे गुरूवार यानी 4 जनवरी को लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में OnePlus 12R के रूप में रीब्रांड किया जा सकता है। इसे 23 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5,500mAh की बैटरी , 50MP प्राइमरी सेंसर और 16GB तक रैम मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
OnePlus Ace 3 की कीमत
- OnePlus Ace 3 की कीमत की बात करें को इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 यानी लगभग 30,000 रुपये और 16GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 33,000 रुपये तय की गई है।
- वहीं इसके 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,499 यानी लगभग 40,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे मून सी ब्लू, मिंग शा जिन और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।
- इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और इसे 15 जनवरी से सेल पर लाया जा रहा है।