चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई। निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के मरजीवी गांव में जमीन का डमी खातेदार बना कर फर्जी रजिस्ट्री करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं। जमीन के रिकॉर्ड मालिक प्रार्थी के दादा की मृत्यु के उपरांत भी उनके स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी रजिस्ट्री करवाई थी। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि 10 जून 2024 को प्रार्थी प्रभु सिंह पुत्र प्यारा गोदी पुत्र वरदा रावत निवासी कारूण्डा पुलिस थाना छोटी सादडी जिला प्रतापगढ ने कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवा कर कहा कि उसके एवं उसके दादा लखमा पुत्र धुला रावत निवासी कारूण्डा के नाम पर पुस्तैनी जमीन मौजा मरजीवी मे खातेदारी कब्जे काश्त की आराजी स्थित है। जिस पर करीब 40 साल से वह काश्त कर रहा हैं। उसके दादा लखमा रावत की मुत्यु दिनांक 11.04.1968 को हो चुकी है, तथा आराजी उसके दादा लखमा रावत के नाम से खाते मे चली आ रही है। दिनांक 07.06.2024 को उसने उक्त आराजी की जमाबन्दी की नकल निकालने पर पता चला कि उक्त आराजी वर्तमान मे जितेन्द्र रावत पुत्र गोपीलाल रावत निवासी साजनपुर तहसील निम्बाहेडा के नाम पर दर्ज है, जिस पर प्रार्थी द्धारा तहसील कार्यालय से नकल निकलावाई तो पता चला कि उक्त आरजयित को दिनाक 23.05.2024 को उसके दादा की जगह पर फर्जी लखमा रावत पुत्र धुला राम रावत बन कर जितेन्द्र रावत पुत्र गोपी लाल रावत निवासी साजनपुर तहसील निम्बाहेडा के नाम पर विक्रय कर दी एव उक्त रजिस्ट्री में गवाह कुशालसिंह पुत्र खुमान सिंह राजपुत निवासी शोभावली एंव विनोद मेघवाल पुत्र धुरा मेघवाल निवासी खेडा आर्य नगर द्धारा षडयंत्र कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर दिनाक 23.05.2024 को लखमा पिता धुला रावत निवासी मरजीवी के नाम से जितेन्द्र रावत के नाम रजिस्ट्री करवा ली। जबकि लखमा रावत की मुत्यु 11.04.1968 को हो चुकी थी। उपरोक्त व्यक्तियो द्धारा फर्जी तरिके से जमीन की रजिस्ट्री करवाई पर प्राप्त रिपोर्ट पर कोतवाली निम्बाहेड़ा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया  प्रकरण में आरोपी जितेन्द्र रावत पुत्र गोपीलाल रावत निवासी साजनपुर तहसील निम्बाहेडा के द्वारा प्रकरण के प्रार्थी प्रभुसिंह के दादा मृतक लखमा रावत के स्थान पर किसी डमी व्यक्ति को लखमा रावत बना कर स्वय जितेन्द्र रावत द्धारा वक्त रजिस्ट्री गवाह कुशालसिंह राजपुत एंव विनोद से डमी व्यक्ति की लखमा रावत के रूप मे पहचान करा दिनांक 23.05.2024 को रजिस्ट्री करवाना तथा नानुसिंह पुत्र मदनसिंह रावत निवासी घटेरा हाल राजेन्द्र नगर निम्बाहेडा पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा प्रार्थी के दादा लखमा रावत की दिनाक 11.04.1968 को मृत्यु हो जाने के बाद (जबकि उस समय आधार कार्ड नही थे) फर्जी आधार कार्ड बना कर षडयंत्र में शामिल होना पाया गया।  एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. के निर्देशन में एएसआई ओमप्रकाश, कानि. रणजीत, प्रमोद, रामचन्द्र, नरेन्द्र सिंह की टीम का गठन कर कस्बा निम्बाहेड़ा में कृर्षि भुमि को डमी मालिक खड़ा कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के मामले में गिरोह का पर्दाफास करते हुए डमी व्यक्ति खडा होने वाला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जी की।   प्रकरण में अनुसन्धान से आरोपी लखमा पिता धुला रावत की जगह पर फर्जी व्यक्ति खडा होने वाला 01. रामराज पिता शंकर लाल जी जाति रावत उम्र 55 साल पैशा खेती एंव मजदुरी निवासी साजनपुर पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ 02. श्री जितेन्द्र रावत पिता गोपीलाल रावत निवासी साजनपुर पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ ,03. श्री कुशालसिंह पिता खुमान सिंह जी जाति राजपुत निवासी शोभावली पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ 04 विनोद कुमार पिता धुरा जी मेघवाल निवासी खेडा आर्य नगर के द्वारा कुटरचना कर फर्जी तरीके से जमीन के मृतक लखमा रावत की मृत्यु होने के बाद उसके स्थान पर डमी पुरूष को खड़ा कर वास्तविक मालिक के नाम की जमीन को बेचान कर फर्जी रजिस्ट्री कराना पाया जाने से थाना कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस द्वारा आरोपी रामराज पुत्र शंकर लाल रावत उम्र 55 साल पैशा खेती एंव मजदुरी निवासी साजनपुर पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत अनुंसंधान जारी है ।