बूंदी । पावन तीर्थ झरमहादेव के स्थान पर गुवाडी दुग्ध उत्पादक सरकारी समिति की ओर पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोटा~ बूंदी जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे, अध्यक्षता बूंदी जिला गुर्जर समाज के जिला अध्यक्ष गणेश लाल हूण ने की, विशिष्ट अतिथि लाडपुरा क्रय विक्रय सरकारी समिति के चेयरमैन निहाल सिंह राठौड़, बूंदी क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन पवन बैरागी, भाजयुमो खटकड़ के मंडल अध्यक्ष हरिओम प्रजापत अथिति के रूप में उपस्थित रहे। कोटा डेयरी के चेयरमैन ने अपने उद्बोधन में किसान भाइयों एवं पशुपालकों को जागरूक किया किस प्रकार से सरस डेयरी से जुड़कर सरस डेयरी में दूध विक्रय कर किस-किस प्रकार के लाभ कमाए जा सकते हैं उनके बारे राठौड़ ने विस्तार से बताया, कोटा ~बूंदी किसान भाइयों के लाभ के लिए राजस्थान सरकार से कैटल फीड प्लांट की घोषणा करवाई। जिससे आगे चलकर किसानों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा राठौर ने जो राज्य सरकार की तरफ से ₹5 प्रति लीटर किसानों को दिया जाता है सरकार से बात कर उसको बढ़ाने की बात कही। दुग्ध समितियां में पारदर्शिता लाने के लिए सभी समितियां को कंप्यूटर कृत किया जा रहा है। जिससे किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो। किसान के दूध का पूरा पैसा उसके खाते में जाए ऐसी योजना लाने की बात कही , राठौर ने किसान भाइयों के दूध का समय पर भुगतान करने की बात कही किसान भाइयों को अपने दूध का समय पर भुगतान मिलेगा इसके लिए वह प्रयत्नमशील है कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने मां के नाम एक पौधा के साथ महादेव जी के प्रांगण में पौधारोपण किया ।