पहले जहां सफेद बाल बढ़ती उम्र की पहचान हुआ करते थे, वहीं अब कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगे हैं। बुढ़ापे की इस पहचान को छिपाने के लिए लोग मेहंदी, डाई जैसे ऑप्शन्स का सहारा लेते हैं, तो जरा सोचिए कम उम्र में ये कितनी टेंशन देता होगा। खूबसूरत, काले, घने बाल खूबसूरती के साथ आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने का भी काम करते हैं। अगर आपके भी बाल अभी से ही सफेद होने लगे हैं और इसे काला करने के लिए आप डाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो किचन में रखी कुछ घरेलू चीजें इस समस्या को दूर करने में कर सकती हैं आपकी मदद।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
करी पत्ता, कॉफी पाउडर, कलौंजी का इस्तेमाल काफी सालों से बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में किया जाता रहा है, तो आज इन्हीं चीजों से सफेद बालों को काला बनाने वाला सॉल्यूशन तैयार करेंगे। जो बेहद आसान है और असरदार भी।
बालों को काला करने का उपाय
आपको चाहिए
पानी - कप, करी पत्ते- 10-12, कॉफी पाउडर- 1 चम्मच, कलौंजी- 1 चम्मच, ब्लैक टी- 1 चम्मच
बनाने का तरीका
- एक पैन में सबसे पहले दो कप पानी उबलने के लिए रख दें।
- जैसे ही पानी में उबाल आ जाए, इसमें करी पत्ते डालें।
- इसके बाद इसमें ब्लैक टी डालें।
- फिर कॉफी पाउडर और एक चम्मच कलौंजी डालें।
- सारी चीजों को चम्मच की मदद से मिक्स कर लें।
- पांच मिनट तक इसे उबालना है।
- उसके बाद इसे छान लें और स्प्रे बॉटल में भर लें।
- हेयर वॉश से लगभग एक घंटे पहले बालों पर इसे स्प्रे करके रखें उसके बाद धो लें।
- हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें।
- कुछ हफ्तों के नियमित इस्तेमाल से आपको बालों में फर्क नजर आने लगेगा।
इस उपाय के साथ ही विटामिन बी रिच फूड आइटम्स को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। हेल्दी डाइट के साथ इस उपाय को आजमाने से और जल्द रिजल्ट्स देखने को मिल सकते हैं।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।