नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में एक प्रमुख कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूब कर हुई मौत को कांग्रेस ने आपराधिक लापरवाही बताते हुए तमाम सरकारी संस्थाओं की भयंकर नाकामी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। साथ ही पार्टी ने इसके लिए जिम्मेदार संस्थाओं की तत्काल जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने तीन छात्रों की मौत पर गहरी संवेदना के साथ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आम लोग हर स्तर पर संस्थाओं की गैर-जिम्मेदारी की कीमत चुका रहे हैं। देश की राजधानी के प्रमुख इलाके में पानी निकासी की बेहद खस्ताहाली के चलते युवा सपनों की हुई मौत पर चौतरफा उभरते आक्रोश के सुरों से सुर मिलाते हुए कांग्रेस ने असमय काल के गाल में समा गए छात्रों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जवाबदेही तय करने की यह मांग की।v

कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था: खरगे

राजधानी की शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए खरगे ने कहा, 'दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था मगर आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है। हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आनेवालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी।'