रावतभाटा।जनस्वास्थ्य विभाग की बिगड़ी कार्यशैली से रावतभाटा वासियों को परेशान होना पड़ रहा है। यहां बरसात के मौसम में लोग बदबूदार व गंदा पानी पीने को मजबूर है। इधर जनस्वास्थ्य विभाग आमजन की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने में नाकाम नजर आ रहा है। समस्या को लेकर जलदाय विभाग का हमेशा तर्क रहता है कि राणाप्रताप सागर बांध के सलूज गेट नही खुलने के कारण यह समस्या होती है। इधर जलसंसाधन विभाग इस बात को पूरी तरह नकार देता है कि सलूज गेट का बदबूदार पानी से कोई मतलब नही। बहरहाल लोगो का कहना है कि एक दूसरे विभाग पर तर्क देने के बजाय इस जटिल समस्या का समाधान करने पर विभागों को ध्यान देना चाहिए। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बड़े बड़े परमाणु बिजलीघरों के संयंत्र वाली इस नगरी को लोगो को आखिर उक्त समस्या से कब राहत मिलेगी।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं