बूंदी के राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी का पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र जटिल, जीर्ण & कष्टसाध्य रोगियों को त्वरित & प्रभावी राहत प्रदान कर रहा है, जिसके चलते स्थानीय रोगियों के साथ साथ बड़ी संख्या में दूसरे जिलों & राज्यों के रोगी भी यहां आकर अपना उपचार करवाने पहुंच रहे हैं। पीएमओ & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति & भामाशाहों के सहयोग से संचालित पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र में जुलाई माह में स्थानीय रोगियों के साथ साथ उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात & हरियाणा के 14 जिलों के 3000 से अधिक रोगियों का उपचार कर राहत प्रदान की गई है। यहां पर जटिल & कष्टसाध्य ओस्टियोआर्थराइटिस,न्यूरेल्जिया,सिएटिका,वेरिकोज वैन, न्यूरोमस्कुलर डिजिज,एवीएन, फ्रोजन शोल्डर,गठिया,कमरदर्द, तंत्रिका & मस्तिष्कजन्य विकार, पैरालाइसिस,माइग्रेन,तनाव, अनिद्रा,केशरोग,बच्चों के जन्मजात विकृतिजन्य विकार आदि से पीड़ित रोगियों का एकांग-सर्वांग अभ्यंग स्वेदन, पीपीएस, बस्तिकर्म, नस्य, रक्तमोक्षण/सिरावेध, शिरोधारा/माइंड मसाज,जानुधारा, कटिग्रीवाजानूबस्ति,लेप आदि शास्त्रीय उपक्रमों के साथ साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से उपचार किया जा रहा है।रोगी सुविधाएं बढ़ाने के क्रम में केरल की तर्ज पर उत्तर भारत का सबसे बड़ा पंचकर्म उत्कृष्टता केंद्र बूंदी में स्थापित करने के क्रम में बूंदी जिला कलेक्टर ने इसी माह पंचकर्म एक्सीलेंस सैंटर के लिये गांधीग्राम में आवंटित भूमि & बालचंदपाडा स्थित पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र का निरीक्षण कर उपचाराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किये तथा 52 करोड़ की लागत से बनने वाले पंचकर्म एक्सीलेंस सैंटर की स्थापना के लिए आयुष सचिव & अन्य संदर्भित अधिकारियों को पत्र लिखा है।..