वैष्णो देवी ज्योति मंदिर दादाबाड़ी पर नवरात्र के दौरान डांडिया आयोजित किया गया। दुर्गा माता की पूजा अर्चना के बाद डाण्डिया शुरु किया गया। इस दौरान महिलाएं पारम्परिक गरबा ड्रेस पहनकर आई थी।

महिलाओं ने गरबा गीतों पर नृत्य किया। वहीं बच्चों ने भी भजनों व गरबा गीतों पर नृत्य किया। प्रबंधक सनमीतसिंह बंटी ने बताया कि दुर्गा अष्टमी को सुबह हवन, कन्या पूजन तथा ज्वारा विसर्जन किया जाएगा। शाम को आरती के पश्चात छप्पन भोग का प्रसाद तथा मातारानी का शृंगार बांटा जाएगा। नवमी पर विशेष आरती की जाएगी। वहीं 13 अक्टूबर को माता का आम भंडारा किया जाएगा।