सांगोद, 28 जुलाई। क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर दूसरे दिन रविवार को भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता एवं नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोडऩे को लेकर विशेष शिविर आयोजित हुए। बूथ लेवल अधिकारियों ने बूथों पर मौजूद रहकर नाम जोडऩे की कार्रवाई की। इस दौरान कई बूथों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी पहुंचकर मतदाता सूचियों का अवलोकन किया तथा नाम जुड़वाने से वंचित मतदाताओं को सूचित कर नाम जुड़वाने को लेकर प्रेरित किया। यहां नगर पालिका भवन में भाजपा निकाय प्रकोष्ट जिला सयोंजक प्रदीप सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज सुमन, पूर्व पार्षद राजेश सांखला, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सरताज खान, समद मिर्जा आदि ने सूचियों में नवमतदाताओं के नाम जुड़वाए व सूचियों का भौतिक सत्यापन किया। यहां बूथ लेवल अधिकारी अलीम हुसैन, अब्दुल फरीद, अंसार अहमद, अशोक भंडारी आदि ने मौजूद रहकर नवविवाहित महिलाओं के साथ ही नवमतदाता के लिए फार्म नम्बर 6, नाम हटाने के लिए फार्म नम्बर 7, नाम संशोधन एवं जिनके पहचान पत्र गुम हो गए उनके नए मतदाता पहचान पत्र के लिए फार्म नम्बर 7 भरवाकर प्राप्त किए।