सांगोद, कोटा। यहां रविवार को उपकारागृह में पूर्व जेल समिति सदस्य असरार अहमद एवं सलीम अंसारी के सहयोग से प्रभारी नारायण सिंह एवं थानाधिकारी हीरालाल पूनिया समेत अन्य लोगों ने परिसर में अशोक, गुलमोहर, शीशम, कदंब, नींबू, अमरूद आदि छायादार एवं फलदार पौधे लगाए। अधिकारियों ने बताया कि प्रकृति को हरा भरा चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत उपकारागृह परिसर में भी पौधे लगाकर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली गई। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करना चाहिए। इस मौके पर हेम सिंह, श्रवणराम मुख्य प्रहरी, रामरूप, लालचंद दौलत आदि जेल कार्मिक मौजूद रहे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को ही अभियान के जिला संयोजक एवं प्रधान जयवीर सिंह की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोरसन रोड़ स्थित नगर पालिका की गोशाला में दो दर्जन से अधिक पौधे रोपे। उप प्रधान ओम नागर अडूसा, नेता प्रतिपक्ष रामावतार खटीक, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, नगर महामंत्री बुद्धिप्रकाश राठौर, पार्षद प्रवीण गर्ग, हरिओम जांगिड़, पुरषोत्तम सेन, महावीर सिंह, दीपक जेलिया, ओम सालवी, तुलसीराम पारेता, उम्मेदसिंह आदि कार्यकर्ताओं ने गोशाला में पौधे रोपे।