सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक रोग के विषय में जागृति पैदा करने के लिए अफिनिटी हॉस्पिटल, तलवंडी चौराहा, कोटा द्वारा रविवार दिनांक 28–7–24 को एक मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें हाडौती संभाग के मरीज, उनके परिजन, आमजन व अस्पताल स्टॉफ मौजूद रहे। वर्कशॉप के दौरान सभी को मानसिक विकार–सिजोफ्रेनिया के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें इसके लक्षण, परीक्षण, उपचार, साथ ही लोगों में व्याप्त सिजोफ्रेनिया से जुड़ी गलतफहमियों और तथ्यों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। 

डॉ. नीना विजयवर्गीय, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर, एमबीबीएस, डीपीएम (साइकेट्री),एमआईपीएस, ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य और मानसिक रोगों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए विशेषज्ञों की टीम निरंतर लोगों को मोटिवेट कर रही है। उन्होंने कहा कि आज सचेत रहेंगे तो कल स्वस्थ रहेंगे। इसी सचेतता को बढ़ाने के लिए एवं लोगों की सहायता के लिए अफिनिटी हॉस्पिटल, कोटा द्वारा एक टॉलफ्री नंबर (18008906996) जारी किया गया है, जो की हर समय (24 घण्टे) चालू रहता है।

डॉ. नीना विजवर्गीय ने बताया कि इस नंबर के जरिए अधिक संख्या में जरूरतमंद लोग अपनी मानसिक स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को समझ पाएंगे, विशेषज्ञों की सहायता ले सकेंगे और समय रहते उनका इलाज संभव हो पाएगा। 

वर्तमान परिवेश में बढ़ते तनाव को कम करने, जिंदगी को खुशनुमा बनाने आदि के टिप्स भी कार्यशाला के दौरान दिए गए। कार्यशाला में सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे जिन्होंने मोटिवेशन कार्यशाला का लाभ उठाया।