कोटा. जिले में ग्राम पंचायत ढोटी के काठोन गांव में अरु नदी में डूबे युवक का दो दिन बाद भी पता नहीं चल सका। एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को तलाश करने में लगी है।26 जुलाई को सुबह 11 बजे अरु नदी की पुलिया पार करते समय एक युवक डूब गया था। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी, जिसने सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। युवक की पहचान रामलाल पुत्र तेजपाल नायक उम्र 40 के रूप में हुई। दो दिन से एसडीआरएफ की टीम गांव में ही है। इस कार्य में सरपंच मनभरबाई, वार्ड पंच विष्णु प्रकाश दाधीच, थानाधिकारी देवली सुरेश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी संदीप सिंह, पटवारी कुलदीप सुमन, कनिष्ठ सहायक राजाराम मेरोठा सहित अन्य सहयोग कर रहे है।