कोटा. कनवास कस्बे में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शनिवार सुबह 9बजे विद्युत सप्लाई बंद की गई जो रविवार सुबह 3:45 पर विद्युत सप्लाई चालू की। जेईएन दीपक बागड़ी द्वारा सूचना दी गई थी की 33/11 केवी जीएसएस कनवास पर उच्च क्षमता का पावर ट्रांसफर लगाया जाएगा। इस दौरान कनवास व गिरधरपुरा की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद करने की सूचना के बाद शनिवार दोपहर बाद बारिश होना शुरू हो गई जो 4 बजे तक चलती रही। लेकिन बारिश रुकने के बाद भी कस्बे की विद्युत सप्लाई चालू नही की गई। कस्बेवासी आस लगाए बैठे रहे की अब लाईट आए लेकिन फिर भी सप्लाई चालू नहीं हुई। इस दौरान कहीं घरों में इन्वेटर हैं तो वो भी शाम होते होते चार्ज नहीं होने की वजह से बैठ गए। कस्बेवासी आस लगाए बैठे की 11-12 बजे तक सप्लाई चालू होगी, लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई सप्लाई चालू नहीं की गई, जिससे कस्बेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 17 घंटे से कनवास अंधेरे में डूबा रहा। लाईट नहीं आने से कस्बेवासियों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा, इस वजह से कहीं लोग घरों की छतों पर सोए। वहीं देर रात्रि 3:45 पर लाइट आने के बाद कस्बेवासियों को राहत मिली।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं