कोटा में बारिश के चलते कैथूनीपोल में एक पुराना भवन अचानक देर रात को भराभरा कर गिर गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। देर रात को यह घटना हुई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि केथूनीपोल पाटनपोल इलाके में एक पुराना भवन था। जो कि प्राचीन समय में मठ रहा है। वर्तमान में वह काफी जीर्ण शीर्ण हालत में हो गया था। शनिवार शहर में सुबह से बारिश का दौर था। देर रात को अचानक बारिश के चलते यह भवन भरभरा कर ढ़ह गया। देर रात को हादसा हुआ, ऐसे में गनीमत रही कि आस पास कोई नहीं था। गाड़ियां यहां खड़ी थी, जिसके चलते गाड़ियां मलबे में दब गई। यहां बाइके खड़ी हुई थी। सुबह घटना का पता लगने के बाद लोगों में हडकंप मच गया। इसके आस पास घनी आबादी और मकान है। इलाका काफी प्राचीन है और यहां पर कई प्राचीन मंदिर और मठ बने हुए है। इनमें से कई भवन जर्जर भी हो चुके हैं।