राजस्थान के बूंदी जिले के गैण्डोली थाने में तैनात लापता हेड कांस्टेबल रामचरण धाकड़ का उज्जैन में होने के पुलिस को संकेत मिले है। हेड कांस्टेबल ने अपनी जेब खर्च के लिए उज्जैन में 5 हजार रुपए एटीएम से निकाले है। एटीएम से रुपए निकालने के बाद लापता हेड कांस्टेबल के उज्जैन में होने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए बूंदी से हेड कांस्टेबल की तलाशी केलिए बतौर एक टीम भी उज्जैन रवाना हुई है। वहीं हेड कांस्टेबल के उज्जैन में होने के संकेत मिलने पर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली है। मामले में सदर थाना अधिकारी भगवान सहाय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हेड कांस्टेबल की तलाश की जा रह है। अब उसने एटीएम से उज्जैन में रुपए निकाले है। वह उज्जैन में ही मौजूद है। उसकी तलाशी के लिए परिजनों के साथ पुलिस टीम भेजी गई है।
सीसीटीवी में हुआ था कैद
बता दें कि गैण्डोली थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अचानक लापता हो गया था। हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शहर और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें उसकी कॉलोनी से बूंदी बस स्टैंड के कैमरों में उसके निकलने के फुटेज पुलिस को मिल गए। सीआई भगवान सहाय स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है।
उज्जैन में निकाले 5 हजार
गौरतलब है कि लापता हेड कांस्टेबल ने अपने जेब खर्च के लिए एटीएम से 5 हजार रुपए निकाले है। उसके एटीएम में अब भी राशि मौजूद है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएम के इस्तेमाल से ही पुलिस को उसके उज्जैन में होने का इनपुट मिला है। उज्जैन में हेड कांस्टेबल के होने के इनपुट पर पुलिस की एक टीम और परिजन उज्जैन रवाना हो गए। सदर सीआई भगवान सहाय ने तत्काल उज्जैन पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर वहां के पुलिस कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप ग्रुप में हेड कांस्टेबल रामचरण के नाम, पता, फोटो और सीसीटीवी फुटेज भिजवाए हैं। उज्जैन पुलिस ने उन्हें शहर के थानों में प्रसारित कर दिया है।
कई पुलिस को छगाने का तो नहीं प्रयास
मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कहा कि हेड कांस्टेबल को कोई बात की यदि परेशानी थी तो उसे बताना चाहिए था। लेकिन इस तरह से बिना बताए लापता होना, अपने परिजनों को परेशान करने से ज्यादा कुछ नहीं है। इस तरह से लापता होने से पुलिस की भी छवि खराब होती है। अब उसे लौटकर आना चाहिए। इससे परिजनों की परेशानी और पुलिस का समय बर्बाद हो रहा है।
परिजनों को अनहोनी का डर
बता दें कि हेड कांस्टेबल इंद्रा कॉलोनी से अचानक लापता हो गया। इसके बाद पत्नी ने अनहोनी के डर से थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। पत्नी और परिजनों द्वारा तलाश करने के बाद भी हेड कांस्टेबल का कही पता नहीं चल पाया था। इसके बाद उनको अनहोनी का डर सताने लग गया था। हालांकि मामले को लेकर पत्नी ने बताया था कि उसके पति गैण्डोली थाने से ट्रांसफर चाह रहे थे, इसके लिए पिछले 6 माह से प्रयास कर रहे थे। लेकिन हो नहीं पा रहा था। तमाम प्रयासों के बाद उसके 16 जुलाई से थाने से गैर हाजिर रहने की बात भी सामने आई थी।