पूर्व कैबिनेट मंत्री की प्रशासन को चेतावनी, करेंगे उग्र प्रदर्शन
पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अतिवृष्टि ओलावृष्टि नुकसान हुई फसल का शीघ्र सर्वे कर राहत राशि दिलवाए जाने पत्रकार वार्ता कर प्रशासन को दी चेतावनी ,
15 दिवस में सर्वे कार्य ना होने पर करेंगे विशाल किसान आंदोलन
एंकर - बीते 3 दिनों से प्रदेश सहित पन्ना जिले में भी अतिवृष्टि ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश का दौर जारी है, ऐसे में किसानों की खेतों में लगी व कटी फसल चौपट हो गई हैं,किसानों के जीवन यापन का जरिया केवल किसानी ही है,ऐसे में किसान दयनीय आंखों से सरकार की ओर राहत राशि के लिए टक टकी लगाकर देख रही है,किसानों की समस्या को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक पंडित मुकेश नायक ने पत्रकार वार्ता कर 15 दिवस में सर्वे करवा कर किसानों को उनकी नुकसान हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाया जाय,यदि ऐसा नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में विशाल किसान आंदोलन होगा |