अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
अनंतपुरा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि युवक रोहित कुमार गोपालिया ने एक महिला की फेसबुक आईडी से उसकी फोटो लेकर अपनी फेसबुक आईडी पर लगा कर अभद्र टिप्पणी की थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। अनुसंधान के बाद आरोपी रोहित कुमार मोपालिया, निवासी जवाहर नगर भरतपुर, हाल कुमावत कॉलोनी सोडाला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि गत दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी फेसबुक व गुगल को नोटिस जारी कर इस प्रकार की टिप्पणी हटाने के निर्देश दिए थे