बूदी राजस्थान पेंशनर मंच की जिला कार्यकारिणी एवं उप शाखा अध्यक्षों को पेंशनर मच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाक के मुख्यातिथ्य में पद एवं गोपनीयता के साथ समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलवाई गई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कोटा संभाग प्रभारी अजय चतुर्वेदी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
राजस्थान पेंशनर्स मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टॉक ने कहा कि पेंशनर समाज अनुशासित एवं अनुभवी समाज हैं , जो अपने अनुभव के आधार पर समाज में संस्कार पैदा करने का कार्य करता है। समाज हित में कार्य करते हुए युवा वर्ग को रोजगार से जोड़ने उनके भविष्य के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। इन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार से हमारा लगातार संवाद करते हुए पेंशनरों की आरजीएचएस में आ रही कठिनाइयों को यथाशीघ्र निवारण सहित पेंशनरों की अन्य समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में टॉक ने जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश तलवास, सभा अध्यक्ष रामनिवास मीणा, महामंत्री शंभू दयाल मेहरा, उपसभा अध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल, कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा, परामर्शदाता छुट्टन लाल शर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद रफीक, पं.विद्या शंकर शर्मा, रवि प्रकाश गौतम सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्यों एवं उपशाखा अध्यक्षों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई और जनहित के कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
राजस्थान पेंशनर मंच ने किया वृक्षारोपण
इससे पूर्व महात्मा गॉंधी राज. विद्यालय, बालचंद पाड़ा में राजस्थान पेंशनर मंच के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संघटन के संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक, अध्यक्ष घनश्याम दुबे, महामंत्री शंभू दयाल मेहरा, सलाहकार छुट्टन लाल शर्मा, रामनिवास मीणा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। विद्यार्थियों ने पेड़-पौधों की सार-संभाल व संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम संयोजक विजयभान सिंह चौहान ने बताया कि उपप्रधानाचार्य नवनी जैन द्वारा पेंशनर मंच के सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य अनीता चौहान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।