सांगोद, कोटा। सावन माह में इन्द्रदेव की मेहरबानी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत लेकर आया। शहर समेत क्षेत्र में दोपहर में डेढ़ घंटे व शाम को करीब पौन घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। हालांकि बारिश राहत के साथ आफत भी लेकर आई। सड़कें दरिया में तब्दील हो गई तो कई निचले मकान व दुकानों में पानी भर गया। खेतों में फसलें पानी में जलमग्न हो गई। क्षेत्र के हरिपुरा गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए। चरागाह क्षेत्र से बहकर आया सारा पानी गांव में घुस गया। आम रास्ते पर घंटों तक तीन से चार फीट पानी पूरे वेग से बहता रहा। इससे पहले दोपहर करीब सवा बारह बजे मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। आसमान में काली घटाओं के जमावड़े से दिन में भी अंधेरा हो गया। वाहन चालकों को वाहनों की हैडलाइट जलाकर आवागमन करना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे तक मूसलाधार बारिश से सड़कें व गलियां दरिया में बदल गई। एसबीआई बैंक के सामने स्टेट हाईवे सड़क पर कई फीट पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। यहां कई निचली दुकानों व मकानों में पानी घुस गया। कुछ ऐसे ही हालात कुम्हारों का मोहल्ला, होली का चौक, रेगर बस्ती आदि इलाकों में भी रहे। शाम को फिर आधे घंटे से अधिक समय तक जमकर बरसात हुई। खेत भी पानी से जलमग्न हो गए। धान उत्पादक किसानों के चेहरे पर भी खुशी झलक उठी। उजाड़ नदी में भी पानी की आवक हुई।