खबरों में बात करेंगे पुलिस थाना शाहनगर क्षेत्र की। जहां से सात साल की बच्ची के साथ छेडछाड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज पवई स्थित न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया। बताते चलें कि सोमवार शाम पुलिस थाना शाहनगर के तहत फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत रमगढ़ा निवासी 28 वर्षीय आरोपी जोकि गांव की सात साल की बच्ची को उठाकर नाला के किनारे लें गया

वहां पर उसने उस बच्ची के साथ छेडछाड की। जब बच्ची के परिजनों ने उससे पूछा तो उसने सारी बात परिजनों को बताई। इसकी सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आज मंगलवार को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जिसके तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363,354,354(क) तथा पोक्सो एक्ट की धारा7/ 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना शाहनगर से उपनिरीक्षक प्रज्ञा परौहा,सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह,सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह मसराम, आरक्षक विनोद डाबर की अहम भूमिका रही।