भाजपा नेता राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल द्वारा विधानसभा में अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए सभापति संदीप शर्मा को धमकी देने का विरोध करते हुए शांति धारीवाल के पिता पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व रिखब चंद धारीवाल की डीसीएम रोड प्रतिमा को शिकायत पत्र सौंपकर सद्बुद्धि देने की कामना की। नायक ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय रिखबचंद धारीवाल के प्रयासों से कोटा का औधोगिक विकास हुआ जिससे कोटा राजस्थान का कानपुर कहलाया परंतु रिखबचंद जी के पुत्र पूर्व यूडीएच मंत्री और कोटा उत्तर से कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने अपने पिता के आदर्शो के विपरीत अपनी अनर्गल बयानबाजी और माननीय सभापति संदीप शर्मा को दी गई अपशब्द भरी धमकी से पूरे राजस्थान की जनता का सिर लज्जा से झुका दिया है। भाजपा नेता प्रकाश सिंह नेगी और राधेश्याम नकवाल ने बताया कि शांति धारीवाल ने इससे पहले भी बलात्कारियों को मर्द बताते हुए राजस्थान को बलात्कारी मर्दों का प्रदेश बताया था जिससे नारी शक्ति को अपमानित हुई ।भाजपा नेता नवीन खत्री और नतेंद्र पुरी ने बताया कि भारत में पिता द्वारा पुत्र को अनुशासित रखने और गलती करने पर डांटकर समझाने की परंपरा रही है और इसीलिए स्व रिखबचंद जी की प्रतिमा को शांति धारीवाल  के बारे में शिकायत पत्र देकर सद्बुद्धि देने की कामना की गई है। इस अवसर पर सुनील शर्मा सोगरिया,अमरदीप शर्मा,आलोक गोयल,मनु प्रताप,सुनील पांचाल,बृजभान यादव,चिराग भार्गव,धवन द्वाला,दीपक पाल जादौन,मनीष मेवाडा,दिनेश मेहरा आदि उपस्थित रहे।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं