Hyundai Creta EV पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी क्रेटा का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी और मारुति ईवीएक्स को टक्कर देगी। इंटीरियर की बात करें तो क्रेटा ईवी में एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग कॉलम पर एक ड्राइव मोड सेलेक्टर स्टाक होने की उम्मीद है। हुंडई की ओर सितंबर में फेसलिफ्टेड अल्काजर एसयूवी को पेश किए जाने का अनुमान है।

Hyundai India मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल- Creta EV और Alcazar Facelift पेश करेगी। इन्हें पेश करके भारत की दूसरी सबसे पॉपुलर कार निर्माता कंपनी अपने एसयूवी लाइन का विस्तार करेगी। आइए,अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा ईवी पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी क्रेटा का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी और मारुति ईवीएक्स को टक्कर देगी। अपने ICE समकक्ष के समग्र डिजाइन को बनाए रखते हुए क्रेटा ईवी में ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और एयरो-ऑप्टिमाइज्ड व्हील जैसे अपडेट होंगे।

इंटीरियर की बात करें, तो क्रेटा ईवी में एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग कॉलम पर एक ड्राइव मोड सेलेक्टर स्टाक होने की उम्मीद है। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि ये एडास और 360-डिग्री कैमरा से लैस होगी।

रिपोर्ट्स बताती हैं कि क्रेटा ईवी एंट्री-लेवल कोना ईवी के साथ अपना इलेक्ट्रिक पावरट्रेन साझा करेगी, जिसमें फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और 45 kWh बैटरी पैक है। उम्मीद है कि क्रेटा ईवी 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने वाली है और इसकी कीमत 22 लाख रुपये से 26 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।